फोटो सांकेतिक
बिहार पटना के एसएसपी ने बिहटा थाने के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।उन पर आरोप है कि पिछले दिनों एक व्यक्ति को बिना वजह चार घंटे बन्द रखा गया और बाद में उसे छोड़ दिया गया।इस दौरान स्टेशन डायरी भी दर्ज नहीं की गई। रिपोर्ट के अनुसार जब मामले की जानकारी एसएसपी राजीव मिश्रा को हुई तो वे औचक निरीक्षण करने बिहटा थाने पहुंच गये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कागजातों को चेक किया।इस दौरान पता चला कि 24 घंटे की स्टेशन डायरी पेंडिंग थी।जिसे बन्द किया गया था उसके सम्बन्ध में कोई लिखा पढ़ी नहीं की गई थी।इसे गम्भीर मानते हुए उन्होंने वहां के थाना प्रभारी पर कार्रवाई कर दी और वहीं तैनात सब इंस्पेक्टर को थाने का चार्ज दे दिया।बताया जाता है कि यहां तीन वर्षों में कई थानाध्यक्ष निलंबित किए जा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment