ऐतिहासिक रथयात्रा मेला को लेकर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों की बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 16, 2023

ऐतिहासिक रथयात्रा मेला को लेकर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों की बैठक

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजातालाब तथा भैरवतालाब में 20 तथा 21 जून को होने वाले ऐतिहासिक दो दिवसीय रथयात्रा मेला को लेकर बीरभानपुर में शुक्रवार को मेला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राज कुमार राजभर की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक के दौरान आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि इस ऐतिहासिक रथयात्रा मेले का शुभारंभ काशी राज घराने के वारिस कुँवर डॉ अनंत नारायण सिंह द्वारा भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचकर किया जाता है उसके उपरांत हर हर महादेव नारों के बीच राजातालाब से हाथी पर सवार होकर भैरवतालाब स्थित रथयात्रा मेला तक आते हैं। जिसके दौरान महिलाएं ,पुरुष ,बच्चे, बूढ़े सहित लाखों श्रद्धालु लोग शामिल होते हैं। मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु रथयात्रा मेला सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों का विशेष अहम भूमिका रहेगी।

बैठक में मुख्य रूप से प्रबंध संरक्षक सुदामा राम पूर्व प्रधानाचार्य, उपाध्यक्ष जय शंकर पाल,महामंत्री राजेंद्र प्रसाद पटेल,कोषाध्यक्ष श्यामलाल  बेनवंशी ,संगठन मंत्री विनोद कुमार कुशवाहा, पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद अनवर इत्यादि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad