बिहार यूपी बिहार बॉर्डर के कर्मनाशा पुल पर एक सिपाही को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में बताया गया कि वह नशे की हालत में था और हंगामा कर रहा था। रिपोर्ट के अनुसार वह गहमर में शराब पीने के बाद कर्मनाशा पुल के रास्ते बिहार जा रहा था। उसी समय बिहार के उत्पाद विभाग की पुलिस कर्मनाशा पुल पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से आने जाने वालों की जांच कर रही थी। जब उसे मशीन में फूंक मारने के लिए पुलिस ने कहा गया तो वह पुलिस से उलझ गया।उसने अपने को बिहार पुलिस में सिपाही होने की बात कह कर वहां हंगामा करने लगा। एक सिपाही से भी उसकी हाथापाई हो गई जिसमें सिपाही घायल हो गया,हालांकि पुलिस ने नशे की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सिपाही रोहतास जिले के चेनारी थाने में सिपाही के पद पर तैनात बताया गया है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment