भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को बीज वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 28, 2023

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को बीज वितरण

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में निदेशक डॉ. तुषार कान्ति बेहेरा के दिशा निर्देशन में अनुसूचित जाति उप योजना के अन्तर्गत ग्राम सभा गौरैया के अनुसूचित जाति के किसानों को मक्का का संकर बीज किस्म एन एस सी 1008पी, नेनुआ किस्म काशी श्रेया, लौकी काशी गंगा,  कुंम्भड़ा किस्म काशी हरित, मिर्च किस्म काशी रतना,  मूँग की किस्म विराट, तिल की किस्म जी जे टी 5 के बीज तथा हज़ारा (रोज केन) का वितरण किया गया। साथ ही संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा वितरित किए गए बीजों के उत्पादन तकनीकी और रोग नियंत्रण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी भी दी। जिसके दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. तुषार कान्ति बेहेरा ने किसानों को अनुसूचित जाति उप योजना के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ. त्रिभुवन चौबे, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेश कुमार तिवारी, वैज्ञानिक सुहास कर्कूटे व राजीव कुमार, सर्वेश मिश्र, अश्वनी कुमार मिश्र, नागेन्द्र तिवारी इत्यादि किसान उपस्थित रहे ।

 तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

आज संस्थान में सहजन की उन्नत खेती एवं प्रसंस्करण तथा सब्जी उत्पादन तकनीकों पे चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम (26-28 जून, 2023) का समापन भी हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लखनऊ से 16 किसान प्रवृद्ध फाउंडेशन के सौजन्य से आये थे। इस प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ नीरज सिंह, डॉ शुभदीप रॉय, डॉ विद्या सागर थे। संस्थान के निदेशक डॉ टी. के. बेहेरा ने सहजन का आहार में शामिल करने के लाभों की किसानों से चर्चा की।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad