मेरठ यूपी सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान समेत कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रिपोर्ट के अनुसार उन पर दिल्ली से सहारनपुर में गुर्जर समाज की गौरव यात्रा में जाते हुए मवीकला के पास बैरियर तोड़ने का आरोप लगा है। इस मामले में उनके समेत 16 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी एमएस गिल की तरफ से दर्ज मुकदमे के अनुसार वहां चेकिंग के दौरान सपा विधायक को रोका गया लेकिन उनके साथ ही करीब 15 समर्थक वहां से बैरियर तोड़कर भाग गए।पुलिस ने उनका पीछा करके सिसाना गांव में पकड़ा वहां भी पुलिस के साथ खींचतान की गई।इस संबंध में विधायक अतुल प्रधान भी सीओ और इंस्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिकायत कर चुके हैं, जिसमें कहा गया था कि उनको जबरन रोका गया और उनके साथ अपराधियों जैसा सलूक किया गया और उनका कुर्ता भी फाड़ दिया गया।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment