रिपोर्ट -त्रिपरारी यादव
वाराणसी। खिड़कियां घाट स्थित गोवर्धन धाम पर 21 जून को हर वर्ष योग दिवस मनाया जाता है इस साल "हर घर आंगन योग" थीम के साथ 21जून 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम नमो घाट पर गोवर्धन पूजा समिति के सौजन्य से होना है। अतः प्रतिदिन सुबह कामन योगा प्रोटोकॉल के तहत सप्ताह के तीसरे दिन नमो घाट पर स्थित गोवर्धन धाम पंताजली के योग प्रशिक्षक चंद्रवली देव द्वारा संगीतमय योग को धाम पर उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया गया। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योग के माध्यम से निरोग रह सके।सभी से आग्रह किया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिदिन गोवर्धन धाम उपस्थित होकर सुबह 5.30 बजे से 7 बजे तक करे योग रहे निरोग।योगा अभ्यास के दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू, पारस यादव पप्पू, दिनेश यादव पप्पू, अवधेश योगी,अभय स्वाभिमानी, श्रीप्रकाश यादव, राजेश अहिर, रक्षा कौर, आरती केशरी, श्रद्धा कौर,गुरजीत कौर, सरिता, मीना यादव, रमेश गुप्ता, मुन्ना चौरसिया, संतलाल आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment