प्रयागराज यूपी एसओजी और संदीपन घाट थाने की पुलिस ने मूरतगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहम्मद सऊद को रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है।सऊद पर माशूक अहमद नामक एक शख्स ने रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद सऊद पर दर्जन भर मामले कोखराज और चरवा थाने में पहले से दर्ज हैं। पुलिस सऊद को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीम सराय से गिरफ्तार किया है।
Post Top Ad
Tuesday, June 6, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment