जिसे बिल्ली समझ घुमाया,जब सच्चाई आई सामने तो उड़ गए होश! - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 17, 2023

जिसे बिल्ली समझ घुमाया,जब सच्चाई आई सामने तो उड़ गए होश!

                  

                          सांकेतिक फोटो 

मेरठ यूपी जिले के किठौर क्षेत्र में एक आम के बाग में घूम रहे तेंदूए के बच्चे को बच्चों ने बिल्ली का बच्चा समझ कर उसके साथ खूब खेले इसी बीच बाग की रखवाली करने वाला युवक आ गया और उसने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी। इस संबंध में डीएफओ का कहना है कि किठौर शाहजहांपुर जंगल के नजदीक एक आम के बाग में एक शावक के मिलने की सूचना मिली थी सूचना के आधार पर वन विभाग ने उसको अपनी कस्टडी में ले लिया।शावक को दूध पिलाया गया और उसे मादा तेंदूए से मिलाने की योजना बनाई गई। शाम होने के वक्त शावक को उसी स्थान पर रख दिया गया सुबह मादा तेंदुआ उसे अपने साथ ले गई।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad