मेरठ यूपी जिले के किठौर क्षेत्र में एक आम के बाग में घूम रहे तेंदूए के बच्चे को बच्चों ने बिल्ली का बच्चा समझ कर उसके साथ खूब खेले इसी बीच बाग की रखवाली करने वाला युवक आ गया और उसने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी। इस संबंध में डीएफओ का कहना है कि किठौर शाहजहांपुर जंगल के नजदीक एक आम के बाग में एक शावक के मिलने की सूचना मिली थी सूचना के आधार पर वन विभाग ने उसको अपनी कस्टडी में ले लिया।शावक को दूध पिलाया गया और उसे मादा तेंदूए से मिलाने की योजना बनाई गई। शाम होने के वक्त शावक को उसी स्थान पर रख दिया गया सुबह मादा तेंदुआ उसे अपने साथ ले गई।
सांकेतिक फोटो
No comments:
Post a Comment