एटा यूपी जिले के मिरहरी क्षेत्र के जिन्हौरा गांव में मकान बनवाने के लिए नींव की खुदाई करते वक्त एक ताला बंद तिजोरी मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद उसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर तिजोरी को अपने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में बताया जा रहा है कि जिन्हौरा गांव निवासी भू प्रकाश माहेश्वरी के मकान की नींव खुदाई के दौरान यह तिजोरी मिली है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुभाष बाबू ने बताया कि उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है जैसा निर्णय लिया जाएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इधर मकान स्वामी भू प्रकाश की 80 वर्षीय मां कुसमा देवी के पास तिजोरी की चाबी बताई जा रही है। मकान स्वामी ने बताया कि तिजोरी में हमारे जेवरात और जमीन के कुछ कागजात रखे हुए थे।लोग तिजोरी में खजाना होने के कयास लगा रहे हैं।
फोटो साभार
No comments:
Post a Comment