गुजरात बिपरजॉय के कारण हो रही तेज बारिश के बीच एक उफनते नाले में फंसी अपनी बकरियों को बचाने के चक्कर में पिता पुत्र की मौत हो गई।बता दें कि चक्रवात को गुरुवार को कच्छ जिले में दस्तक देने के बाद भावनगर से गुजरात के कई हिस्सों में काफी बारिश हुई है। जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। कई पेड़ उखड़ गए हैं कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है और समुद्र के पास निचले इलाकों में पानी भर गया है।आईएमडी के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि बिपरजॉय चक्रवात के कारण मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन जिले में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चल सकती है और हल्की बारिश हो सकती है।हालांकि आईएमडी ने आज तड़के कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के शुक्रवार सुबह तक और कमजोर पड़ने की संभावना है। इसे शाम तक एक दबाव में बदलने का भी अनुमान है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment