चेन्नई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने कई घंटे के पूछताछ के बाद बुधवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान मंत्री की हालत बिगड़ गई।उन्हें चेन्नई के ओमरंदुर एस्टेट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि मंगलवार को मंत्री के आवास और कार्यालय पर एक साथ छापा मारा गया था और उनसे घंटों पूछताछ की गई थी। हालांकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने अभी तक बालाजी की गिरफ्तारी का अधिकारिक कारण नहीं बताया है।उधर मीडिया को सम्बोधित करते हुए द्रमुक नेता और खेल विकास एवं युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा केन्द्र सरकार के डराने-धमकाने के हथकंडों के आगे सत्ताधारी दल नहीं झुक सकता।
Post Top Ad
Wednesday, June 14, 2023
Tags
# चेन्नई

About me
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
चेन्नई
Labels:
चेन्नई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment