बिहार आरा पुलिस की सख्ती के बाद भी हर्ष फायरिंग का मामला रुक नहीं रहा है।ऐसा ही एक मामला भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र में हुआ है जहां तिलक का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दूल्हे ने खुशी में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक गोली सामने कुर्सी को बैठी उसकी मां तारा मुनि 70 को जा लगी।गोली लगने के बाद तिलक समारोह में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर भाग निकले। लोगों ने खून से लथपथ महिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पटना भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि पटना जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। संदेश थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में बुधवार की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार से गोली चलाई गई थी पुलिस हथियार बरामद करने के प्रयास में है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment