हर्ष फायरिंग में मां को लगी गोली,बेटा गया जेल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 8, 2023

हर्ष फायरिंग में मां को लगी गोली,बेटा गया जेल

 

बिहार आरा पुलिस की सख्ती के बाद भी हर्ष फायरिंग का मामला रुक नहीं रहा है।ऐसा ही एक मामला भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र में हुआ है जहां तिलक का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दूल्हे ने खुशी में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक गोली सामने कुर्सी को बैठी उसकी मां तारा मुनि 70 को जा लगी।गोली लगने के बाद तिलक समारोह में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर भाग निकले। लोगों ने खून से लथपथ महिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पटना भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि पटना जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। संदेश थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में बुधवार की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार से गोली चलाई गई थी पुलिस हथियार बरामद करने के प्रयास में है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad