गोरखपुर यूपी गुलरिया थाना क्षेत्र के सरहरी पुलिस चौकी क्षेत्र में बोलेरो से बकरी चोरी कर रहे युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। ग्रामीणों से घिरता देख आरोपी बोलेरो छोड़कर भाग निकले। बताया जाता है कि क्षेत्र के टिकरिया निवासी झीनक की पत्नी अन्य लोगों के साथ टिकरिया चौराहे के पास नहर मार्ग पर बकरी चरा रही थी, सभी आपस में बातचीत कर रही थी।तभी करमौरा की तरफ से पुलिस लिखे बोलेरो से आये युवकों ने गाड़ी खड़ी कर नीचे उतर कर एक बकरी को पकड़कर गाड़ी में लाद दिये। तभी ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई शोर मचाने पर कई चरवाहा एकत्र हो गए और बोलेरो सवारों को दौड़ा लिया।आसपास के युवक बाइक से बोलेरो का पीछा करने लगे। बोलेरो चालक पीपीगंज की तरफ भागा पीछा करने से अपने को घिरता देख युवक बोलेरो छोड़कर भाग निकला। बाद में पहुंची पुलिस बोलेरो को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment