रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। आराजी लाईन ब्लाक मुख्यालय पर प्रधान संघ अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श गांव नागेपुर के ग्राम प्रधान मुकेश पटेल के साथ मिर्जामुराद थाना अध्यक्ष तथा खजुरी चौकी प्रभारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न के खिलाफ आराजी लाइन प्रधान संघ के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों का धरना- प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। जिसके दौरान कई प्रधानों ने अपने ग्राम सभा के पंचायत भवनों पर ताला जड़ दिया और अपनी मोहर विरोध स्वरूप ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल को सौंप दिया।दोषी मिर्जामुराद पुलिस के खिलाफ छह दिन बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर प्रधान संघ ने आराजीलाईन ब्लाक कार्यालय का भी ताला जड़ने की चेतावनी देते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।आराजीलाईन ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल के नेतृत्व में पीएम मोदी, सीएम योगी, डीजीपी, कमिश्नर, डीएम, सीडीओ, सीपी के नाम संबोधित चार सूत्रीय चेतावनी पत्रक खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल को सौंप कर दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने और न्याय दिलाने की आवाज उठाई।
आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा है कि पुलिसिया उत्पीड़न ज़्यादती को हम कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।संचालन अजय दुबे ने किया। सूचना पाकर धरना स्थल पर दोपहर बाद डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर धरनारत प्रदर्शनकारियों से मुलाक़ात कर थानाध्यक्ष मिर्जामुराद को हटाए जाने की सूचना दी और शेष माँग पर कहा कि जाँच चल रही है दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन देकर धरना का समापन कराया।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से संजय यादव,मनोज कुमार वर्मा,चंद्रजीत यादव,श्री प्रकाश यादव, योगीराज पटेल,रामशरण यादव,अनिल मोदनवाल, संतोष यादव, श्रीनाथ पटेल,रामप्रकाश मास्टर, विजय गुप्ता, श्यामलाल चौहान, अनिल पटेल, मोहम्मद अकरम, जय श्री यादव, हरिओम दुबे, गुड्डू सिंह, राजेंद्र पटेल, अमित पटेल, गोपाल यादव, सुरेश राठौर,राजकुमार गुप्ता,महेंद्र राठौर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment