9 साल पूर्ण होने पर आराजी लाइन ब्लाक पर लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 16, 2023

9 साल पूर्ण होने पर आराजी लाइन ब्लाक पर लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीता सिंह के नेतृत्व में आराजी लाइन ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में भाजपा द्वारा विधानसभा सेवापुरी लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम ने अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित महिलाओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 साल में किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया और आगामी वर्ष 2024 के चुनाव में पुनः मोदी जी को जीत दिलाने हेतु आवाहन किया।विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने अब तक सबसे ज्यादा महिलाओं के बारे में चिंता किया और उनके विकास के लिए तरह-तरह की लागू योजनाएं के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन रेखा चौहान तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल,जिला महामंत्री संजय सोनकर, प्रहलाद गुप्ता, रेखा चौहान, सोनिया जैन,मुमताज बानो,लक्ष्मी सिंह, स्नेहा श्रीवास्तव, सविता सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad