गोरखपुर यूपी बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे एक रिटायर्ड दरोगा को लिफ्ट देकर बोलेरो सवार चार युवकों ने 28 हजार रुपए लूट लिए। बताया गया कि रिटायर्ड दरोगा सुरेश यादव झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा कोईरान टोला के निवासी हैं।वे पुलिस विभाग से दरोगा के पद से रिटायर हुए हैं।मंगलवार दोपहर एसबीआई से पैसे निकालकर घर जाने के लिए सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी एक बोलेरो में सवार चार युवक आए और उन्हें झांसा देकर गाड़ी में बैठा लिए और रामनगर खडजहा के पास उनसे रुपए छीनकर गाड़ी से उतार दिए। किसी तरह वह रामनगर कडजहा पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। इस मामले में पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment