रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह के अगुवाई मे पर्यावरण धारणी संस्थान के कैम्पस में बन विभाग,95 बटालियन सी आर पी एफ, एवं एन सी सी, एन एस एस, पर्यावरण विभाग के शोध क्षात्रो सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्यों के साथ पौध रोपण एवं ड्रोन द्वारा पौधों की सिंचाई एवं पर्यावरण विभाग के हाल में संगोष्ठी हुई। जिसके मुख्य अतिथि विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव , विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार बृक्ष कमान्डेट 95 बटालियन सी आर पी एफ एवं आई एफ एस संजीव सिहं डी एफ ओ वाराणसी रहे।अध्यक्षता पर्यावरण विभाग के डायरेक्टर प्रो० एस रघुवंशी ने किया।मुख्य अतिथि ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने उद्बोधन मे कहा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण से मुक्ति पाने हेतु सभी को पौध रोपण करना होगा तभी ग्लोबल वार्मिगं से बचा जा सकता है। विशिष्ट अतिथि कमान्डेट अनिल कुमार बृक्ष ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला, डी एफ ओ वाराणसी संजीव सिंह ने वृक्षारोपण के जैपनीज पद्धति पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा पर्यावरण संरक्षण हेतु मै सदैव आप सभी के साथ हूं। पर्यावरणविद अनिल कुमार सिंह सभी को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाकर कुशल संचालन किया। प्रो.एस रघुवंशी जी ने अपने अध्यक्षी उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण मे मिशाल कायम करने की जरुरत है बताते हुए सभी को धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उमाकांत ओझा उप कमांडेंट, निरीक्षक विकास तिवारी एवं प्रवीण सिंह ने पूरी टीम के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ साथ प्रोफेसर आरके मल, एनएसएस के समन्वय प्रोफ़ेसर बाला लखेंद्र एनसीसी के सूबेदार मनोज कुमार नाथ रेंजर दिवाकर दुबे वन विभाग ने अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment