रोहित पटेल के घर पर दिन भर लगा रहा बधाई देने वालों का तांता
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के असवारी गांव के रोहित पटेल का चयन आईएएस पद पर होने पर बुधवार को पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल तथा पूर्व रोहनिया विधायक महेंद्र सिंह पटेल ने उनके पिता राजेश पटेल तथा उनकी मां मुनिता देवी को धन्यवाद देते हुए आईएएस पद पर चयनित रोहित पटेल को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी। और कहा कि आज रोहित पटेल ने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है। जिससे हम सभी लोग गौरवान्वित हैं।मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि अपनी मेहनत व ईमानदारी के बल पर प्रदेश के सर्वोच्च स्थान तक पहुंचे। इसके अलावा इंटर तक की शिक्षा देने वाले पयागपुर स्थित श्री प्रकाश इंटर कॉलेज के प्रबंधक विमला प्रसाद तथा अध्यापक अध्यापिका सहित दिन भर बधाई देने वाले क्षेत्रीय तथा रिश्तेदार लोगों का तांता लगा रहा।
रोहित पटेल बीटेक के छात्र रहे हैं और उनको 225 वीं रैंक प्राप्त हुई है।रोहित पटेल किसान परिवार से हैं इनके पिता राजेश पटेल राजातालाब सब्जी मंडी में किसानों से सब्जी खरीद कर बेचते हैं। वह खुद कक्षा 8 पास हैं जबकि उनकी पत्नी मुनिता देवी निरक्षर हैं।राजेश पटेल बताते हैं कि उनका सपना था कि वह अपने बच्चे और बच्चियों को पढ़ा लिखा कर योग्य बनाएं। बताया कि उनका बेटा बी टेक कर प्रतियोगी परीक्षा में बैठ रहा था।जबकि उनकी बड़ी बेटी चंदा एमएससी है छोटी बेटी मंदाकिनी पटेल ने भी बी काम कर लिया है।बेटे के चयन पर माता-पिता ने खुशी व्यक्त किया है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जियालाल, पूर्व प्रधान मृत्युंजय कुमार, राहुल यादव, शिवधनी पटेल, सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि रामविलास पटेल, दीपक पटेल, मिथिलेश सिंह, पप्पू सिंह, लाल बहादुर पटेल,नीरज पांडेय इत्यादि लोगों ने बधाई दिया।
No comments:
Post a Comment