फर्जी दरोगा चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहुंचा था पीड़ित परिवार से पैसा लेने - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 23, 2023

फर्जी दरोगा चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहुंचा था पीड़ित परिवार से पैसा लेने

  

मुजफ्फरनगर यूपी नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को पकड़ा है।आरोपी फर्जी दरोगा ने युवती को भगा ले जाने के मामले में आरोपी पक्ष से मुकदमा खत्म करने का आश्वासन देकर दो हजार रुपये ठगे थे। बाकी की रकम लेने पहुंचने के दौरान वह पकड़ा गया। इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि एक युवती ने तहरीर देकर कहा था कि 5 मई को उसके भाई ने प्रेम विवाह किया था। युवती के परिजन उसके भाई के विरुद्ध नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। 19 मई को बचन सिंह कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने आकर बताया कि वह क्राइम ब्रांच में दरोगा है, उसके भाई के खिलाफ दर्ज मुकदमा खत्म करने के लिए तीस हजार चाहिए। बातों पर यकीन कर के परिजनों के द्वारा मामला निपटाने के लिए दो हजार रुपये दे दिए गए। बाकी की रकम लेने के लिए 21 मई को वह पहुंचा तब परिजनों को किसी तरह शक हुआ तो परिजन और मोहल्ले वालों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो एक फर्जी और एक असली आधार कार्ड, पुलिस मास्क, पर्स आदि बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad