मुजफ्फरनगर यूपी नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को पकड़ा है।आरोपी फर्जी दरोगा ने युवती को भगा ले जाने के मामले में आरोपी पक्ष से मुकदमा खत्म करने का आश्वासन देकर दो हजार रुपये ठगे थे। बाकी की रकम लेने पहुंचने के दौरान वह पकड़ा गया। इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि एक युवती ने तहरीर देकर कहा था कि 5 मई को उसके भाई ने प्रेम विवाह किया था। युवती के परिजन उसके भाई के विरुद्ध नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। 19 मई को बचन सिंह कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने आकर बताया कि वह क्राइम ब्रांच में दरोगा है, उसके भाई के खिलाफ दर्ज मुकदमा खत्म करने के लिए तीस हजार चाहिए। बातों पर यकीन कर के परिजनों के द्वारा मामला निपटाने के लिए दो हजार रुपये दे दिए गए। बाकी की रकम लेने के लिए 21 मई को वह पहुंचा तब परिजनों को किसी तरह शक हुआ तो परिजन और मोहल्ले वालों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो एक फर्जी और एक असली आधार कार्ड, पुलिस मास्क, पर्स आदि बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Post Top Ad
Tuesday, May 23, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment