सांकेतिक फोटो
आजमगढ़ यूपी में एक युवक का वीडियो अवैध हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में युवक फायरिंग करता हुआ भी नजर आ रहा है। इस प्रकरण के बाद वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आजमगढ़ पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर थाना प्रभारी अहिरौला को जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जारी किया है। सोशल मीडिया पर जारी यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।रिपोर्ट के अनुसार वीडियो को लेकर बताया गया है कि अवैध हथियार से फायरिंग करने वाले युवक का नाम पता चल गया है। इस वाकये को लेकर अपने फेसबुक अकाउंट से आदित्य सिंह नाम के एक व्यक्ति ने पोस्ट किया है।आदित्य ने वीडियो में आजमगढ़ पुलिस, यूपी पुलिस और डीआईजी रेंज समस्त अधिकारियों को टैग किया है।
No comments:
Post a Comment