थानाध्यक्ष को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 30, 2023

थानाध्यक्ष को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

 

सोनभद्र यूपी के एक थानाध्यक्ष को फोन पर गालियां देने और धमकी देने के आरोप सहित विभिन्न धाराओं में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।इस संबंध में बताया जा रहा है कि 27 मई को चोपन थाना प्रभारी के फोन पर रात 10:00 बजे एक फोन आया। सामने वाले ने खुद को गढ़वा झारखंड निवासी रवि कांत चौबे बताया और उसने पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर होने की भी जानकारी दी।थानाध्यक्ष ने उसे नियुक्ति और जनपद के बारे में पूछा तो वह भड़क गया फोन पर ही आरोपी ने थानाध्यक्ष को गालियां देने लगा और मना करने पर चोपन थाने में आकर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जिसके बाद चोपन थानाध्यक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने संबंधित मामलों में मुकदमा दर्ज किया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad