सोनभद्र यूपी के एक थानाध्यक्ष को फोन पर गालियां देने और धमकी देने के आरोप सहित विभिन्न धाराओं में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।इस संबंध में बताया जा रहा है कि 27 मई को चोपन थाना प्रभारी के फोन पर रात 10:00 बजे एक फोन आया। सामने वाले ने खुद को गढ़वा झारखंड निवासी रवि कांत चौबे बताया और उसने पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर होने की भी जानकारी दी।थानाध्यक्ष ने उसे नियुक्ति और जनपद के बारे में पूछा तो वह भड़क गया फोन पर ही आरोपी ने थानाध्यक्ष को गालियां देने लगा और मना करने पर चोपन थाने में आकर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जिसके बाद चोपन थानाध्यक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने संबंधित मामलों में मुकदमा दर्ज किया है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment