बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 2 साल से ड्यूटी पर नहीं लौटी महिला सिपाही रीता को बर्खास्त कर दिया है।इस संबंध में बताया गया कि प्रेम नगर थाने में तैनात महिला सिपाही रीता 20 अक्टूबर 2020 को 15 दिन का अवकाश लेकर गई थीं जिसके बाद वह काम पर नहीं लौटीं। मामला जब एसएससी के संज्ञान में आया तो उन्होंने पहले रीता को निलंबित किया और उन्हें लगातार नोटिस भेंजे गए जिनका कोई जवाब नहीं आया।जिस पर शनिवार को कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता और मनमानी बरते जाने पर सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया। एसएसपी के इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment