प्रतीकात्मक फोटो
प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के बिछलापुर में डीजे पर गाना बजने को लेकर शादी की रस्में करीब एक घंटे रूकी रहीं।बताया गया कि बिछलापुर में चकवड़ से बारात आई थी।द्वार पूजा के दौरान डीजे पर गाना बज रहा था बाराती थिरक रहे थे। बारातियों को जलपान कराया गया।तभी डीजे पर सपा का गाना बजने लगा,जिस पर बंधु पक्ष के लोगों ने नाराजगी जताई और गाने को बन्द करा दिया गया।लेकिन वर पक्ष के लोग उसी गाने को बजाने की जिद करने लगे।इस बीच करीब घंटे शादी की रस्में रूकी रहीं।गांव के बड़े बुजुर्गो को समझाने के बाद विवाह की रस्में आगे बढ़ सकी।इस घटना को लेकर काफी चर्चा है।वहीं स्थानीय पुलिस किसी भी तरह के विवाद से अनभिज्ञता जाहिर की है।
No comments:
Post a Comment