रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी लंका।काशी विद्यापीठ ब्लॉक क्षेत्र के टिकरी स्थित राम मूर्ति स्मारक आईटीआई कॉलेज पर सोमवार को संरक्षक अनिल कुमार सिंह की देखरेख में इंजीनियर अमित सिंह की अध्यक्षता में लिनाक क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम एवं मत्स्य पालन विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मत्स्य कृषक उत्पादक संगठनों हेतु सामान्य प्रबंधन विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल कुमार सहायक निदेशक मत्स्य तथा विशिष्टअतिथि स्वेता मत्स्य विभाग,संजय कुमार क्षेत्रिय निदेशक एन सी डी सी व अनिल कुमार सिंह ब्राण्ड अम्बेसडर गंगा हरीतिमा अभियान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य अतिथि ने भाग लेने वाले 30 मत्स्य पालकों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मछली पालन हेतु दिए जा रहे सुविधाओं तथा मत्स्य पालन के तरीके और उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। यह प्रशिक्षण शिविर 3 दिन तक चलेगा जिसमें रहने तथा खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध किया गया है।कार्यक्रम का संचालन संजीव मिश्रा ने किया।
No comments:
Post a Comment