सोनभद्र यूपी बुलडोजर से बगैर आदेश घर गिराने के मामले में सोनभद्र जिले के एक थानाध्यक्ष समेत 20 से अधिक लोगों पर सीजेएम अचल प्रताप सिंह की अदालत ने केस दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है। अदालत ने यह आदेश पिपरी थाना क्षेत्र के शिवा पार्क काली मंदिर के सामने मेन रोड रेणुकूट निवासी बाबूलाल यादव की ओर से 156 (3) के तहत दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। बताया जा रहा है कि याचिका में बाबूलाल यादव ने अवगत कराया कि वह शिवा पार्क काली मंदिर के सामने मेन रोड रेणुकूट में कई पीढ़ियों से घर बनाकर रहते हैं,इसी में चाय की दुकान भी है। घर गिरने के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने प्रथम दृष्टया इसे गंभीर अपराध मानते हुए घटना के बाबत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment