अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से लटकी ट्रक, बाल-बाल बचा ड्राइवर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 31, 2023

अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से लटकी ट्रक, बाल-बाल बचा ड्राइवर

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया।मोहनसराय हाईवे स्थित ओवर ब्रिज पर मंगलवार को अखरी से राजातालाब की ओर जाने वाली हाईवे सड़क पर रात्रि में लगभग 9 बजे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ओवर ब्रिज पर ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नीचे लटक गई। जिसके दौरान कानपुर निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मी नामक ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया। ट्रक ड्राइवर लक्ष्मी ने बताया कि रामनगर से आटा लादकर कानपुर के लिए जा रहा ट्रक मोहनसराय ओवरब्रिज पर पहुंचा था जहां सड़क नहर नुमा होने की वजह से सामने जा रहा बाइक सवार सड़क में असंतुलित होकर गिर पड़ा। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर ने एकाएक स्टेरिंग काटा जो रेलिंग तोड़ते हुए पुल से लटक गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि संयोग अच्छा था कि पुल के बगल वाली सर्विस रोड पर कोई राहगीर उस समय नहीं था क्योंकि रेलिंग का पत्थर टूटकर नीचे सड़क पर आकर गिरा जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। बता दें कि इसी जगह नहर नुमा सड़क पर दो दिन पहले अनियंत्रित होकर गिरे मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव निवासी बाइक सवार दो सगे भाइयों की ट्रक से कुचलकर  मौत हो गई थी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad