मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराने हेतु अपर पुलिस कमिश्नर को सर्वदलीय प्रतिमण्डल ने दिया ज्ञापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 18, 2023

मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराने हेतु अपर पुलिस कमिश्नर को सर्वदलीय प्रतिमण्डल ने दिया ज्ञापन

 

बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जुटे सर्वदलीय नेताओं ने की भर्त्सना

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया। मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर मे हुए बर्बर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच एवं 11 निरीह किसान जिनको घरों से उठाकर संगीन धाराएं लादकर जेल भेंजा गया है कि निष्पक्ष जांच की मांग अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" के संयोजन मे सर्वदलीय नेताओं ने ज्ञापन सौंपा। पूर्व सांसद राजेश मिश्र एवं कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट क्षेत्र से प्रभावित किसानों के वैधानिक हक अधिकारों का हनन शासन प्रशासन दमनात्मक कार्यवाई करके अवैधानिक तरीके से करने की कोशिश किया जिसमें उत्पीड़न की पराकाष्ठा लाघी गयी है।बहुत से किसानों को गम्भीर चोटें आयी है। घरों में घुसकर महिलाओं और लडकियों के साथ अभद्रता हुई है,पुलिस से ज्यादा ज्यादती विकास प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी  किये है । दर्जनों  गम्भीर रूप से घायल महिलाओं की हालत इलाज के अभाव में गंभीर होने पर सपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव और किसान संघर्ष समिति के संयोजक विनय शंकर राय "मुन्ना" अपनी गाडियों मे लादकर जिला अस्पताल पण्डित दीन दयाल उपाध्याय ले जाकर ईलाज कराये। जिसमें अति गंभीर अवस्था मे बेहोश होकर जिला मुख्यालय पर सुन्दरा देवी एवं उर्मिला का इलाज के साथ एक्सरे हुआ लेकिन नेताओं के अस्पताल से हटते ही अस्पताल प्रशासन अति गंभीर चोटिल महिलाओं को हास्पीटल से निकाल दिया। जिसपर अपना दल कमेरावादी के प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह ने सीएमओ से फोन पर वार्ता कर कडी आपत्ति दर्ज करायी लेकिन जिला प्रशासन के दबाव मे घायल महिला किसानों का समुचित इलाज से डाक्टरों ने हाथ खडा कर दिया और बेरहमी से बाहर कर दिये। 

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव "लक्कड पहलवान एवं पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य ने कहा कि पिछड़ों की बात करने वाले वाराणसी के सासंद और देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र मे तीन दिन से पटेल समाज की गरीब किसान महिलाएं पुलिस बर्बरता से घायल होकर इलाज के लिये अस्पताल दर अस्पताल भटक रही है लेकिन उनका इलाज न होना मानवता को शर्मसार करता है , नेताओं ने कहा कि गरीब किसानों के पास पैसा नही है कि प्राइवेट अस्पतालों मे ईलाज करा पाये और सरकारी अस्पताल मे जिला प्रशासन इलाज करने ही नही दे रहा है जबकि घायल को दवा और प्यासे को पानी देना हमारे भारतीय समाज की संस्कृति रही है । गिरफ्तार 11 किसानों की रिहाई हेतु पूर्व बनारस बार के महामंत्री नित्यानंद राय कल सेशन कोर्ट मे बेल दाखिल करेगे। 17 अप्रैल को लोवर कोर्ट से बेल खारिज हो चुकी है।  सर्वदलीय नेताओं ने पीड़ित किसानों को भरोसा दिलाया कि दमनात्मक कार्यवाई के दोषी अधिकारियों पर कार्यवाई हेतु हम लोग दलगत राजनीति को ठोकर मारकर एक साथ एक मंच से लडेंगे और दोषियों को गुनाह की सजा दिलाकर ही चैन की नींद लेंगे। प्रतिनिधिमंडल मे प्रमुख रूप से पूर्व सांसद राजेश मिश्र, कांग्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष अजय राय, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव "लक्कड पहलवान " , कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह,  गगन प्रकाश यादव, राजेश प्रधान  ,हरीश मिश्रा अद मेयर प्रत्याशी,  पूर्वाचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल, विवेक यादव, रविन्द्र पटेल, छेदी पटेल, उदय पटेल, प्रेम शाह, दिनेश तिवारी, प्रेम शाह, लालमीना देवी, चमेली देवी,  भगवती देवी, राजपति देवी, लक्ष्मीना, कलावती देवी, शीला देवी , बेईला, मनभावती , देवपत्ती, मुनरा देवी, सुखदेई देवी, बिहारी पटेल, रमेश पटेल, राम राज पटेल, मनोज पटेल , शिव यादव, फूलचन्द गुप्ता, रामधनी मास्टर , अलगू शाह, रामखेलावन, अलगू गुप्ता, पाचू गुप्ता, छोटे लाल पटेल, बबलू पटेल, बाले पटेल शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad