चन्दौली चकिया अमीना मेमोरियल पब्लिक स्कूल मंगरौर में समर कैंप का आयोजन किया गया जो अगले 3 दिन तक चलेगा ।इस समर कैंप का मुख्य थीम "समर उत्सव 23" दिया गया है । समर कैंप का शुभारंभ स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर औरंगजेब खान द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समर कैंप की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समर कैंप में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज होती है जिससे बच्चों का हिडेन टैलेंट निखर कर सामने आता है और बच्चे मौज मस्ती करते हैं जिससे उनके ऊपर हैवी सिलेबस का दबाव प्रेशर कम हो जाता है। अगले 3 दिन तक चलने वाले समर कैंप में बच्चों को घुड़सवारी, मिट्टी के बर्तन बनाना, ऊंट की सवारी, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट ,तीरंदाजी ,तैराकी मेहंदी ,रंगोली ,शूटिंग, किड्स रैंप वॉक, योगा, कुकिंग विदाउट फायर, स्केटिंग, रेन डांस ,टायर टर्नर इत्यादि एक्टिविटीज करवाया जाएगा और सिखाया जाएगा। आज समर कैंप के पहले दिन हॉर्स राइडिंग, मिट्टी के बर्तन बनाना,डांस, रंगोली बनाना , सिखाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय जायसवाल ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों में सामाजिक कौशल, शारीरिक, मानसिक आत्मविश्वास एवं व्यवहारिक ज्ञान तथा आत्मनिर्भरता में वृद्धि होती है । समर उत्सव के दौरान स्कूल के सभी अध्यापक एवं अध्यापिका अर्चना रस्तोगी जैनब ,रिंकी ममता, उजमा ,पूजा, निशात, करीना ,रागिनी राधिका ,महानंद, सज्जाद , जुबेद तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment