दूल्हे को भी मारपीट में नहीं बख्शा,मामला पहुंचा थाने - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 30, 2023

दूल्हे को भी मारपीट में नहीं बख्शा,मामला पहुंचा थाने

 

जौनपुर यूपी शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में आई बारात में वर और कन्या पक्ष के लोगों की किसी बात पर कहासुनी हो गई जिससे दोनों पक्षों में काफी विवाद हो गया। यहां तक कि मारपीट भी हो गई।बीच-बचाव करने आए दूल्हे को भी लोगों में नहीं बख्शा जिससे वह नाराज होकर थाने पहुंच गया और शादी से इनकार कर दिया।बताया जा रहा है कि अंबेडकर नगर जिले से एक बारात यहां आई थी। रविवार की शाम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बारात आई और बारातियों की खातिर बातिर लड़की पक्ष के लोगों ने किया। जलपान के बाद विवाह की रस्म पूरी करने की तैयारी चल रही थी इसी दौरान कन्या पक्ष व वर के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई जो बाद में मारपीट में बदल गई। बीच-बचाव करने आए दूल्हे को भी लोगों ने पीट दिया। जिससे वह इस कदर नाराज हुआ कि शादी से इनकार कर दिया और कोतवाली पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया बुझाया जिससे दूल्हा शादी के लिए राजी हो गया और पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में संपन्न हुई।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad