जौनपुर यूपी शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में आई बारात में वर और कन्या पक्ष के लोगों की किसी बात पर कहासुनी हो गई जिससे दोनों पक्षों में काफी विवाद हो गया। यहां तक कि मारपीट भी हो गई।बीच-बचाव करने आए दूल्हे को भी लोगों में नहीं बख्शा जिससे वह नाराज होकर थाने पहुंच गया और शादी से इनकार कर दिया।बताया जा रहा है कि अंबेडकर नगर जिले से एक बारात यहां आई थी। रविवार की शाम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बारात आई और बारातियों की खातिर बातिर लड़की पक्ष के लोगों ने किया। जलपान के बाद विवाह की रस्म पूरी करने की तैयारी चल रही थी इसी दौरान कन्या पक्ष व वर के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई जो बाद में मारपीट में बदल गई। बीच-बचाव करने आए दूल्हे को भी लोगों ने पीट दिया। जिससे वह इस कदर नाराज हुआ कि शादी से इनकार कर दिया और कोतवाली पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया बुझाया जिससे दूल्हा शादी के लिए राजी हो गया और पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में संपन्न हुई।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment