रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।राजातालाब स्थित रानी बाजार में जल निगम की पाइप लीक होने से सैकड़ों परिवार का लगभग दो महीने से पेयजल आपूर्ति ठप हो गयी है और लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल ने बताया कि जिसकी शिकायत हमने राजातालाब तहसील दिवस में संपूर्ण समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी गिरीश कुमार द्विवेदी को किया है। उप जिलाधिकारी के आदेश पर जल निगम विभाग के कर्मचारियों द्वारा जल निगम की पाइप की मरम्मत करने के लिए राजातालाब से जख्खिनी जाने वाली रोड के किनारे रानी बाजार में विगत लगभग 20 दिनों से गड्ढा खोदकर छोड़ दिए हैं।जल निगम के इस लापरवाही से राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही है और बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है तथा सैकड़ों घरों में जलापूर्ति भी ठप है। जिससे स्थानीय लोगों को इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment