वाराणसी में चौबेपुर थाना के अंतर्गत घाट किनारे गंगाजी में तीन युवक नहा रहे थे, जो दुर्घटनावश गहरे पानी में जाने के दौरान डूब गए। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गौतम बुद्ध भवन स्थित एनडीआरएफ को दी गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन पर चौकाघाट स्थित एनडीआरएफ टीम को निरीक्षक शिवपूजन सिंह की अगुवाई में तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस प्रशासन से हादसे की जानकारी लेते हुए एनडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों के प्रयास से गंगा नदी में खोज कार्य आरम्भ कर दिया और देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान आशीष राम(उम्र17 वर्ष) सुपुत्र मंजय राम और नीरज राम (उम्र 15 वर्ष) सुपुत्र मन राज के शव को ख़ोज निकाला गया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक युवक नारायणपुर गाँव और सरैन्याँ भिशंपुरा गाँव, चौबेपुर के रहने वाले थे। टीम द्वारा तीसरे युवक की तलाश देर रात तक जारी रही।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment