रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।अपना दल कमेंरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल द्वारा असवारी,राजातालाब निवासी रामलाल पटेल को राष्ट्रीय कमेटी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पद पर मनोनीत किए जाने पर बुधवार को बीरभानपुर राजातालाब स्थित भागीरथी लान में जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के नेतृत्व में अपना दल कमेरा वादी जिला इकाई वाराणसी द्वारा स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान मनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामलाल पटेल को किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामलाल पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हमारे ऊपर जो जिम्मेदारियां सौंपी गई है उसे कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा और अपना दल कमेरावादी की नीतियों को जन-जन के बीच पहुंचा कर पार्टी को मजबूती प्रदान करूंगा और आगामी 2024 के चुनाव में पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाकर डॉ सोनेलाल पटेल जी के सपनों को साकार करेंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, हरिश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा, जय हिंद पटेल,हरिश्चन्द्र पटेल ,संजय पटेल ,डॉ छेदीलाल, राधेश्याम उपाध्याय, डॉ नंदू पटेल ,संजय पटेल, मनोज पटेल, विजय पटेल,दिनेश पटेल, सदानंद पटेल, अखिलेश पटेल सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment