पीएसी के जवानों ने 'मिशन लाइफ' अभियान में जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निकाली साइकिल रैली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 25, 2023

पीएसी के जवानों ने 'मिशन लाइफ' अभियान में जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निकाली साइकिल रैली

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी।34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस के नेतृत्व में पीएसी जवानों ने केंद्र सरकार द्वारा जारी  'लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट' (लाइफ) अभियान 2022-23 का राज्य में प्रचार प्रसार एवं जन सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाहिनी परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज पीएसी के जवानों द्वारा प्रातःकाल, राष्ट्रीय राजमार्ग, भुल्लनपुर  एवं थाना रोहनिया क्षेत्र में एक जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आमजन को पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कम किये जाने, रेड लाइट पर वाहनों के इंजन बंद किए जाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया।सेनानायक डॉक्टर मिश्र ने उक्त जागरूकता कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए बताया कि "मिशन लाइफ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित जल तथा सुरक्षित शक्ति है यह एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा गुजरात के एकता नगर में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की उपस्थिति में किया गया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक कार्यवाही को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन लाइफ योजना के माध्यम से व्यक्तियों का एक वैश्विक नेटवर्क बनाना एवं पोषित करना है, जिनके पास पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को अपनाने और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता होगी। मिशन लाइफ में नीति आयोग द्वारा सात विषय एवं 75 व्यक्तिगत जीवन क्रियाओं का उल्लेख किया गया है।जिसके अंतर्गत प्रमुखता से सेव एनर्जी एंड सेब वाटर केंद्रित वृहद स्तर पर सोशल मीडिया अभियान भी शुरू किया गया है। मिशन लाइफ अभियान में प्रमुखता से ऊर्जा की बचत, पानी की बचत, अपशिष्ट का पुनरुपयोग व स्वच्छता क्रियाएं, पुनर्नवीनीकरण, ई वेस्ट को कम करने, पानी के बुनियादी ढांचे का निर्माण करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने एवं बायोडिग्रेडेबल कचरे में मिलाने से बांस का विकल्प चुनने आदि हेतु जागरूक करना है। उक्त मिशन लाइफ अभियान के संबंध में जागरूकता के दृष्टिगत एक अन्य कार्यक्रम में 34 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी परिसर में पुराने कपड़े, किताबें, और बर्तन इकट्ठा कर जरूरतमंदों को वितरित किया गया। इस साइकिल रैली में वाहिनी सहायक सेनानायक अरुण सिंह, सैन्य सहायक  शिवनारायण, सहायक शिविरपाल विंध्यवासिनी पांडेय, सूबेदार सैन्य सहायक  गोपाल दुबे व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad