बैलट बॉक्स में बंद हुआ प्रत्याशियों का भविष्य
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।नगर पंचायत गंगापुर में गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष तथा सभासद पद के लिए चुनाव प्रक्रिया सकुशल संपन्न हुई। चुनाव प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम 6 तक चला। मतदान अधिकारियों ने माक पोल कराने के बाद सुबह 7 बजे मतदान कार्य प्रारंभ कराया। यहां पर मतदान के लिए 10 मतदेय स्थल बनाए गए थे। नगर पंचायत के मतदाताओं ने बड़ी संख्या में अपने बूथों पर जाकर मतदान में हिस्सा लिया। प्रथम बार मत देने के लिए आए युवक और युवतियों में काफी जोश देखा गया। मतदान के दौरान पुलिस के अलावा चुनाव में लगे अधिकारी भी चक्रमण करते रहे।
नगर पंचायत कार्यालय पर पिंक बूथ बनाया गया था जहां पर लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की गई थी। यहां बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर मतदान करने के बाद मतदाता सेल्फी लेते देखे गए। यहीं पर आंचल केंद्र की भी स्थापना की गई थी जिसमें वोट देने आने वाली धात्रि महिलाएं अपने शिशु को दूध पिला सकती थी। कई वृद्ध महिलाएं भी मतदान करने के लिए अपने सहयोगी के साथ मतदान स्थल पर पहुंची थी।
गंगापुर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट दिव्यांग मित्र की भूमिका में सभी 10 मतदान स्थलों पर लगाए गए थे।दिव्यांग मित्र कैडेट मतदान पहुंचने वाले दिव्यांगजनों की मदद करते रहे।
यहा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चार तथा सभासद पद के लिए 30 दावेदार प्रत्याशी मैदान में हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सभी मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान प्रक्रिया को बीच-बीच में देखते रहे और अपने एजेंटों से मिलते रहे।
दूसरी ओर गंगापुर बाजार की गलियों में लोग जगह-जगह बैठकर चुनावी चर्चा में मशगूल दिखे। पार्टी और प्रत्याशी और समर्थक मतदाता सूची के आधार पर अपने जीत हार का अनुमान लगाते रहे। कुछ ऐसे मतदाता भी मतदान केंद्र पर पहुंचे थे जिनका नाम ही मतदाता सूची में नहीं था। रामनरेश, छविनाथ, शिव लोचन, रघुनाथ ने बताया कि वह मतदान करने के लिए पहुंचे थे लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था। ऐसे लोग निराश होकर वापस घर चले गए।
No comments:
Post a Comment