मडई में आग लगने से दो बकरिया जलकर मरी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 20, 2023

मडई में आग लगने से दो बकरिया जलकर मरी

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी राजातालाब थाना क्षेत्र के नरसड़ा जक्खिनी में मड़ई में आग लग जाने से दो बकरियां जलकर मर गई। मडई में कुल 5 बकरिया बांधी गई थी। श्यामसुंदर बिंद ने बताया कि उनके घर के सामने उनकी मड़ई थी जिसमें बकरियां बाधी हुई थी।शनिवार को दोपहर मड़ई में आग लग जाने की घटना से बकरियां जिंदा जल गई। मड़ई से आग की लपटें देख कुछ लोगों ने आवाज लगाई तो उनके घर की पिंकी ने किसी तरह तीन बकरियों को छोड़ दिया। जबकि दो बकरियों को वह नहीं छोड़ पाई। दोनों बकरियां जिंदा जल गयी। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। मड़ई के पास से होकर बिजली का केबल गुजर रहा था लोगों का कयास है कि उससे निकली चिंगारी से आग लगी की घटना घटी होगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad