रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों पर 16 मई को वाराणसी मे हुए बर्बर लाठीचार्ज एवं दमनात्मक कार्यवाई के खिलाफ लखनऊ विधान सभा के सामने सिराथु विधायक अपना दल कमरेवादी की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पटेल के नेतृत्व मे दर्जनों घायल किसानों एवं अपनादल कमरेवादी पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। विधानसभा के सामने मीडिया को सम्बोधित करते हुये सिराथु विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जहां पूरा केन्द्र सरकार का खजाना खुला है वहां मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित बैरवन, सरायमोहन , कन्नाडाडी एवं मिल्कीचक के अति सीमांत हजारों किसानों को भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 के तहत उचित प्रतिकर की जगह पुलिस के बल पर वैधानिक हक अधिकार का हनन किए जाने की साजिश हो रही है। किसान माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 के कानून के तहत उक्त योजना मे न्याय की गुहार लगायी, जिसपर 17 मई 2023 को सुनवाई की तिथि निर्धारित हुई थी जिसमे माननीय उच्च न्यायालय ने पुलिस की दमनात्मक कार्यवाई को संज्ञान में लेकर उक्त मुकदमें मे स्थगन आदेश दिया लेकिन जिला प्रशासन बीसों वर्षो से लम्बित योजना को एक दिन मे पुलिसिया तांडव के बल पर हिन्सा करके कब्जा करने का दुस्साहस भाजपा सरकार की तानाशाही और कमरेवादी समाज के दमन का स्पष्ट प्रमाण है। पल्लवी पटेल ने कहा कि वाराणसी जिला प्रशासन गुजराती गिरोह को अति सीमांत किसानों की जमीन जिसपर किसान सब्जी, फूल, बागवानी एवं फूलों की नर्सरी की व्यवसायिक खेती कर अपनी जीविकोपार्जन करते चले आ रहे है उनकी जमीन कौडियों के भाव जबरदस्ती लूटने की साजिश कर रहे थे, जिसका किसान वैधानिक तरीके से सवाल खड़ा किया तो पुलिस दमनात्मक कार्यवाई की पराकाष्ठा लाघ गयी। किसानों के घरों का दरवाजा तोड़कर महिलाओं एवं बेटियों को प्रताड़ित एवं अपमानित किया गया जिससे मानवता शर्मशार हुई है । पल्लवी पटेल ने कहा कि मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसानों पर हुये बर्बर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच एवं निर्दोष गिरफ्तार किसानों की बिना शर्त रिहाई हेतु 48 घण्टे का अल्टीमेटम दिया गया है और कहा कि 48 घण्टे में उक्त मांगे उत्तर प्रदेश सरकार नही मानी तो मोहनसराय वाराणसी मे कमेरा समाज के सम्मान मे रणनीति बनाकर आर पार की लड़ाई का विगुल फूका जायेगा। पल्लवी पटेल सहित सैकड़ों किसानों को विधान सभा के सामने से गिरफ्तार कर बसों मे भरकर लखनऊ पुलिस इको पार्क ले गयी और सायं 4 बजे सबकी रिहाई हुई।प्रदर्शन एवं गिरफ्तारी मे प्रमुख रूप से मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना", गगन प्रकाश यादव, दिलीप पटेल, कृष्ण प्रसाद "छेदी पटेल", राजेश प्रधान , राधा देवी, डा सी एल पटेल प्रदेश अध्यक्ष, उर्मिला देवी, दिनेश तिवारी, मेवा पटेल , अभय पटेल प्रत्यासी रोहनिया, प्रेम शाह, अवधेश प्रताप पटेल, डा सुरेन्द्र पटेल, राहुल पटेल, अभिषेक पटेल, लल्लू पटेल, बिरजू पटेल, पद्मनाभम मिश्रा, लालमनी देवी, कलावती देवी, रमेश पटेल, मनोज पटेल, विजय गुप्ता सहित इत्यादि लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment