रिपोर्ट -एस०बहादुर
चंदौली। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच पूरी तरह से निःशुल्क होगी। जिससे प्रसव के किसी भी तरह की परेशानी जच्चा व बच्चा को न हो। साथ ही प्रसव भी बिल्कुल सुरक्षित हो। उक्त बातें गोधना हाइवे चौराहा के समीप गुल्ली पांडेय पोखरा स्थित रेज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू यादव ने कही।उन्होंने कहा कि इसके लिए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से हॉस्पिटल को अनुमति मिल गई है। बताया कि इसके तहत कोई भी गर्भवती महिला गर्भधारण के तीन माह के अंदर हॉस्पिटल में निःशुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकती है। योजना के तहत पूरे गर्भकाल में चार बार अल्ट्रासाउंड किया जाएगा। वही दूसरा अल्ट्रासाउंड 18 से 20 सप्ताह में, तीसरा 28 से 30 सप्ताह व चौथा अल्ट्रासाउंड आठ से नौ माह के बीच कराया जाएगा। बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप संस्थागत व सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए चल रही इस योजना का लाभ किसी भी वर्ग की गर्भवती महिला उठा सकती है। कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच से गर्भवती महिला को जटिलताओं या उच्च जोखिम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही नवजात शिशुओं में आने वाले कई विकारों को दूर किया जा सकता है। गरीबी व जागरूकता न होने के कारण कमजोर तबके की महिलाएं चिकित्सकीय लाभ से वंचित हो जाती हैं। जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। लेकिन इस योजना के तहत अब समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment