रिपोर्ट -आचार्य सूरजपाल यादव
प्रतापगढ़ गंगा दशहरा के अवसर पर माँ खुइलन देवी धाम में पधारे श्रद्धालुओं के लिए यदुवंशी महासभा (प्रतापगढ़) द्वारा निःशुल्क शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका लाभ हजारों की संख्या मे" माँ खुइलन देवी धाम " पधारे श्रद्धालुओं ने लिया । बतादें कि यदुवंशी महासभा द्वारा पिछले कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्रों में अनेकों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा समाज को जागरुक करने व विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये सम्मान समारोह व आर्थिक सहयोग के साथ कला क्षेत्र में विशेष भूमिका निभाते आ रहे हैं । इसी तरह गंगा दशहरा के अवसर पर महासभा द्वारा भक्तगणों को शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया । यह कार्यक्रम यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रकांत यादव के मार्गदर्शन में वरिष्ट पत्रकार विजय यादव की अध्यक्षता में प्रमोद यादव , रामदेव यादव , शिक्षक आदर्श यादव , गुल्लुर यादव , विकास यादव , हिमांशु चुर्री यादव , विजय क्रांति यादव , रामजी यादव , प्रेम यादव , आर पी यादव , सोनू यादव आदि लोगों का विशेष योगदान रहा है ।
No comments:
Post a Comment