रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। शहाबाबाद स्थित जीटी रोड के किनारे विगत सोमवार की रात को शादी समारोह में शामिल होने के बाद डीजे लदी मैजिक कार पेड़ से टकरा गई थी जिससे असवारी निवासी रविशंकर नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। यहां पर मंगलवार को दिन में इलाज के दौरान रविशंकर की मौत हो गई। मृतक रविशंकर दो भाइयों में बड़े थे। मौत की खबर सुनते हैं पिता लक्ष्मण राम तथा माता लालमनी देवी व पत्नी रचना देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया और गांव में शोक की लहर छा गया।
No comments:
Post a Comment