राजस्थान जयपुर अजमेर से 105 करोड रुपए के घोटाले में असम की एक आईएएस अधिकारी, उनके दामाद और ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है।यह गिरफ्तारी असम की सतर्कता टीम ने अजमेर कोतवाली पुलिस के सहयोग से की है। रिपोर्ट के अनुसार यह गिरफ्तारी असम के स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) में ₹105 करोड़ के कथित घोटाले के सिलसिले में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अजमेर आए थे।उन्हें यहां सीजीएम कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया इसके तुरंत बाद टीम इन्हें लेकर असम के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि महिला आईएएस अधिकारी 2017-2020 के बीच एससीआईआरटी में रही हैं। आरोप है कि उसने सरकार की सहमति के बिना 5 बैंक खाते खोले और कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए से अधिक घोटाले में शामिल थी। आरोप है कि इस घोटाले में उनका दामाद भी शामिल था। बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी ने बिना किसी वर्क आर्डर के 105 करोड़ रुपए निकलवा लिए। इस मामले में सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
Post Top Ad
Tuesday, May 9, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment