गोरखपुर यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित "जनता दर्शन" कार्यक्रम के दौरान करीब 400 लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान कहां की यह सरकार उनके लिए ही है, हर सुख दुख में उनके साथ खड़े रहने और उनके सभी मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबंध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं पर गौर करने और उनकी शिकायतों का समय से निष्पक्ष और संतोषजनक निवारण सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को महसूस होना चाहिए कि सरकार उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने किसी जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिए। इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इलाज में होने वाले खर्च का आकलन तेजी से करें और सरकार को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं ताकि सरकार जल्द से जल्द राशि जारी कर सके।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment