संत कबीर नगर यूपी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सोमवार को खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रिपोर्ट के अनुसार नियुक्ति प्रकरण में अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश पर बीएसए के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। पुलिस ने बीएसए को अपनी कस्टडी में लेकर सीजीएम कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें जमानत मिल गई। बताया गया कि जिले के श्री रामनिवास राज लघु माध्यमिक विद्यालय गड़थौलिया एवं सरदार पटेल अवर माध्यमिक विद्यालय काली जगदीशपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भर्ती का यह मामला है। इस संबंध में कोतवाल सर्वेश राय ने बताया कि प्रकरण में विद्यालय प्रबंधक ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, हाईकोर्ट ने बीएसए संतकबीरनगर को आदेश दिया था कि आदेश की प्रमाणित प्रति के आधार पर 2 सप्ताह में कर्मचारी की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर कारवाई पूरी कराएं। आरोप है कि इसके बाद भी बीएसए ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रबंध तंत्र ने बीएसए के विरुद्ध अवमानना याचिका हाईकोर्ट में प्रस्तुत की। नोटिस मिलने के बाद भी बीएसए व्यक्तिगत रूप से अथवा उनका कोई प्रतिनिधि कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ और ना ही कोई शपथ पत्र उनकी तरफ से दिया गया। बताया जा रहा है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बीएसए कोर्ट में पेश नहीं हुए थे इस पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया था।
Post Top Ad
Tuesday, May 9, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment