एनडीआरएफ मुख्यालय वाराणसी में हुआ आयुरक्षा (इम्यूनो बूस्टिंग कीट) का वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 15, 2023

एनडीआरएफ मुख्यालय वाराणसी में हुआ आयुरक्षा (इम्यूनो बूस्टिंग कीट) का वितरण

 

वाराणसी 11 एनडीआरएफ मुख्यालय, मकबूल अलम रोड, वाराणसी स्थित परिसर में मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक के निर्देशन में बचाव कर्मियों के बीच आयुरक्षा (इम्यूनो बूस्टिंग कीट) वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. भावना द्विवेदी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, वाराणसी ने एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों को संबोधित करते हुए आयुरक्षा (इम्यूनो बूस्टिंग किट) के फायदे के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्होनें बताया कि आयुर्वेद का उपयोग कर हम अपने शरीर को किस प्रकार से स्वस्थ रख सकते हैं एवं आधुनिक जीवन शैली मे भी आयुर्वेद का उपयोग कर विभिन्न प्रकार के बिमारियों से कैसे बचा जा सकता है। इस अवसर पर मनीष कुमार पांडे एवं श्रीमती श्रेया सिंह, योग प्रशिक्षक, योग वैलनेस सेंटर, भेलूपुर, वाराणसी के द्वारा भी योग एवं प्राणायाम का मनुष्य के जीवन पर पड़ने वाले विशेष महत्व के बारे मे बताया गया।मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक, 11 एनडीआरएफ ने अपने संबोधन में डॉ. भावना द्विवेदी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, वाराणसी एवं उनके टीम का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों को बहुत ही विषम परिस्थितियो तथा प्रदूषित एवं संक्रमण वाले क्षेत्रों में भी लगातार राहत एवं बचाव ऑपरेशन करने पड़ते हैं, वैसे स्थानों पर बचाव कर्मियों के लिए आयुरक्षा (इम्यूनो बूस्टिंग किट) स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत ही उपयोगी होगा। इस अवसर पर एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad