ट्रान्सपोर्ट नगर से प्रभावित किसानों ने जमीन कब्जा करने गये विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को खदेड़ा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 15, 2023

ट्रान्सपोर्ट नगर से प्रभावित किसानों ने जमीन कब्जा करने गये विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को खदेड़ा

किसानों ने  लगाया "विकास प्राधिकरण मुर्दाबाद,किसान एकता जिंदाबाद"का नारा

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं तहसील राजातालाब के अधिकारी भारी पुलिस बल सहित  बैरवन एवं कन्नाडाडी पहुंचे और बिना किसानों से वार्ता किये पैमाइश शुरू कर दिये। किसानों के सवाल करने पर पुलिस कर्मी गाली देकर किसानों को उनकी ही जमीन से भगाने लगे जिसपर किसान उग्र हो गये और भारी संख्या मे जुटकर विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।किसानों ने कहा कि वाराणसी विकास प्राधिकरण किसानों को लगातार प्रताड़ित कर रहा है।विकास प्राधिकरण के अधिकारी वैधानिक वार्ता की जगह किसानों को लालच देकर फूट डालने की साजिश रच रहे है।किसान नेता मेवा पटेल ने कहा कि मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसान लगातार वैधानिक वार्ता हेतु गुहार उच्च अधिकारियों एवं सरकार से लगा रहे है, जिसके तहत विकास प्राधिकरण और किसानों की सहमति पर दोनों तरफ से अधिवक्ता भी नियुक्त हुये। हम किसानों के अधिवक्ता नित्यानंद राय पूर्व महामंत्री दी बनारस बार एवं शैलेंद्र राय लगातार विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं विकास प्राधिकरण द्वारा नियुक्त वरिष्ठ अधिवक्ता राधे मोहन त्रिपाठी से सम्पर्क कर रहे लेकिन विकास प्राधिकरण  वैधानिक  पहल नही कर रहा है उल्टे मौके पर गैरकानूनी प्रक्रिया अपनाकर किसानों को प्रताड़ित कर रहा है।जो अन्नदाता के वैधानिक अधिकारों का हनन एवं अपमान है। विकास प्राधिकरण कर्मियों के जाने के बाद किसानो की कन्नाडाडी प्राथमिक विद्यालय पर हुई बैठक मे सर्वसम्मत से फैसला हुआ कि मोहनसराय किसान संघर्ष समिति द्वारा किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन नही होगा लेकिन विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के गैरकानूनी करतूत से मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना प्रभावित क्षेत्र मे कोई अप्रिय घटना घटित होगी तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन की होगी। किसानों ने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का उलंघन करने पर अमादा वाराणसी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन को माकूल जबाब देने का संकल्प लिया।  विरोध प्रदर्शन मे मुख्य रूप से मेवा पटेल, छेदी पटेल, मनोज पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, दिनेश तिवारी, प्रेम शाह,जे पी मिश्रा, डाक्टर  सुरेंद्र पटेल, लालमीना देवी, बिटना देवी, चमेली देवी,  भगवती देवी, राजपति देवी, लक्ष्मीना, कलावती देवी, शीला देवी,बेईला, मनभावती,देवपत्ती, मुनरा देवी, सुखदेई देवी, श्री राम पटेल, अवधेश पटेल, पांचू बाबा, रामकिशन पटेल, राकेश पटेल , लाल बहादुर पटेल,विजय गुप्ता, रमेश पटेल, राम राज पटेल, शिव यादव, फूलचन्द गुप्ता, रामधनी मास्टर ,अलगू शाह, रामखेलावन,अलगू गुप्ता, पाचू गुप्ता, छोटे लाल पटेल, बबलू पटेल, बाले पटेल, पनारू पटेल, महेन्द्र पटेल, बलई पटेल, कमला पटेल, प्रेम पटेल, शोभनाथ पटेल , लाल चन्द पटेल, होरी लाल पटेल,सुखु पटेल,हनुमान पटेल, नारायण राम , गोलू पटेल, राजेन्द्र पटेल, माता पटेल,अजीत सिंह पटेल, संदीप पटेल सहित इत्यादि किसान शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad