कांग्रेस की बड़ी जीत,बहुमत का जादुई आंकड़ा किया पार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 14, 2023

कांग्रेस की बड़ी जीत,बहुमत का जादुई आंकड़ा किया पार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने बीजेपी को मात देकर सत्ता से बाहर कर दिया है। चुनाव आयोग के रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस ने 136 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि सत्ता पर काबिज बीजेपी 65 सीटों पर सिमट गई। जेडीएस को 19 और अन्य को केवल 4 सीटें ही मिल पाई। राजनीतिक विशेषज्ञ बताते हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस 34 साल बाद धमाकेदार जीत दर्ज की है। 1989 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 में से 178 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि उस समय बीजेपी के खाते में केवल 4 सीटें ही गई थी।हालांकि 1999 में भी कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा और पार्टी ने 132 सीटों पर कब्जा कर लिया था।2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 80 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी। बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक दिवस विधानसभा चुनाव को स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित रखा, उसने बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर प्रतिबंध का वादा किया तो जनता के समक्ष पांच गारंटी भी दी। उसने अपनी इस रणनीति से कर्नाटक में भाजपा के कल्याणकारी योजनाओं और हिंदुत्व की राजनीति की धार को कुंद कर दिया। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 113 सीट का है जबकि कांग्रेस उससे कहीं ज्यादा सीटें जीत चुकी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad