बलिया यूपी जिले के माल्देपुर संगम घाट पर गंगा में सवारियों से भरी नाव डूब गई है।घटना में कई लोगों के डूबने की आशंका है।तीन महिलाओं के शव निकाले गये हैं।एक दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।अन्य की तलाश के लिए पुलिस और गोताखोरों की टीम जुटी हुई है।इस घटना से हड़कंप मच गया है।बताया जा रहा है कि नाव पर 30 से ज्यादा लोग सवार थे,नाव गंगा पार जा रही थी। अचानक आगे जाने के बाद नाव बैठ गई।लोग ओवर लोड को भी कारण मान रहे हैं।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment