किसान संघर्ष समिति मोहनसराय ने बैठक में 23 मई को बैरवन मे किसान प्रतिरोध सभा का किया ऐलान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 22, 2023

किसान संघर्ष समिति मोहनसराय ने बैठक में 23 मई को बैरवन मे किसान प्रतिरोध सभा का किया ऐलान

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी बैरवन मे मोहनसराय किसान संघर्ष समिति की आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि किसानों के पुलिसिया दमनात्मक कार्यवाई पर शासन प्रशासन असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा लाघ रहा है जिसका परिणाम है कि सम्पूर्ण कार्यवाई पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्पष्ट प्रतिबंध के बावजूद वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रान्सपोर्ट नगर बसाने हेतु टेन्डर की कार्यवाई  करना पूर्णतया माननीय न्यायालय की अवमानना एवं गैरजिम्मेदाराना हरकत है । बैठक मे सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि 23 मई 2023 को बैरवन में सुबह दस बजे से किसान प्रतिरोध सभा होगी जिसमे अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय महासचिव सिराथु विधायक पल्लवी पटेल, कांगेस पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष अजय राय, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव "लक्कड पहलवान" एवं महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, पूर्व सांसद राजेश मिश्र, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल सहित आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव कैलाश पटेल सहित विविध किसान एवं सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि सामिल होंगे। मोहनसराय किसान संघर्ष  संचालन समिति के संयोजक पूर्व प्रधान छेदी पटेल ने कहा कि वाराणसी के सांसद देश के प्रधान मंत्री हैं लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र के किसान भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 के पालन हेतु बेरहमी से पीटे जा रहे है, घरों का दरवाजा तोडकर महिलाओं एवं लड़कियों को बुरी तरह पीटा गया। लेकिन हम किसानों की भाजपा सरकार मे कोई सुध नही लेने वाला है।उल्टे हम सबका दमन भी हुआ और  धमकी भी दी जा रही है जो भाजपा के असंवेदनशीलता एवं अहंकार का स्पष्ट प्रमाण है। जबकि हम सभी पिछड़ी जाती के किसान भाजपा को मत किये थे।बैठक मे प्रमुख रूप से विनय शंकर राय "मुन्ना", संजीव सिंह,  गगन प्रकाश यादव, राजेश पटेल  प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा अपना दल कमेरावादी,पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल, रविन्द्र पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, बिहारी पटेल, डाक्टर सुरेंद्र पटेल, दिनेश तिवारी, प्रेम शाह, लालमनी देवी, लक्ष्मीना, कलावती देवी, शीला देवी , बेईला, मुनरा देवी, रमेश पटेल, राम राज पटेल, मनोज पटेल , राहुल पटेल, फूलचन्द गुप्ता, रामधनी मास्टर , अलगू शाह, रामखेलावन, पाचू गुप्ता, छोटे लाल पटेल, बबलू पटेल, बाले पटेल इत्यादि शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad