लखनऊ यूपी पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ने गाजीपुर के 21करोड़ रुपए के सड़क घपले में तेरह अवर अभियंताओं के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।रिपोर्ट के अनुसार यह गड़बड़ी 2019-20 और 2020-21 में की गई है। इन 2 वर्षों में 38 करोड़ रुपए का फंड डायवर्जन किया गया है जिसमें 21करोड़ रुपए ऐसे कामों पर खर्च दिखाए गए हैं जो स्वीकृत ही नहीं थे। जबकि शेष 17 करोड़ रुपए का डायवर्जन स्वीकृत सड़कों पर बताया जा रहा है। जांच के विषय में बताया जा रहा है कि यह जांच सरकारी सेवक आचरण नियमावली के नियम सात के तहत होगी, जिसमें दोषी पाए जाने पर बर्खास्तगी तक का प्रावधान है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment