झारखंड रांची नक्सली संगठन पीएलएफआई ने रंगदारी में एक ऐसी डिमांड कर दी है जिससे हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप ने कारोबारी एवं भाजपा रांची महानगर जिला के महामंत्री बलराम सिंह से 10 एके 47 राइफल की मांग की है। राइफल नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई है। इस संबंध में बलराम सिंह ने गोंदा थाने में 19 मई को दिनेश गोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि इस नक्सली सरगना के ऊपर झारखंड पुलिस ने 25 लाख और एनआईए ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा है। बरहाल पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर की पड़ताल शुरू कर दी है। धमकी के बाद बलराम सिंह को बॉडीगार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी में बलराम सिंह ने बताया है कि 18 मई को जब वह भाजपा महानगर कार्यालय में अपने सहयोगी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे तभी 1:52 पर उन्हें एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा वह पीएलएफआई संगठन का सुप्रीमो दिनेश गोप बोल रहा है। उसने कहा कि आप संगठन को क्या मदद कर सकते हैं? पहली बार आपको फोन करके मदद के लिए बोल रहे हैं। बलराम सिंह ने कहा कि वे इतने पैसे वाले नहीं कि उसकी मदद कर सकते हैं। इस पर फोन करने वाले ने कहा कि आप काफी जमीन का काम कर चुके हैं मदद तो करनी ही होगी। जब बलराम सिंह ने फोन करने वाले से पूछा कि क्या मदद करनी होगी?तो उसने कहा कि हम लोग लड़ने वाले आदमी हैं आप 10 एके-47 दे दीजिए। अगर नहीं भिजवाते हैं तो इसका अंजाम बुरा होगा।जिस वक्त फोन आया उस समय भाजपा महानगर कार्यालय में कई लोग मोबाइल के स्पीकर पर धमकी भरे फोन कॉल को सुन रहे थे। बलराम सिंह ने रिकॉर्ड कॉल को पुलिस को उपलब्ध कराया है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment