SSP को फोन पर धमकाया,हुआ मुकदमा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 27, 2023

SSP को फोन पर धमकाया,हुआ मुकदमा

झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन कर महिला आरक्षी के स्थानांतरण के लिए धमकाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धमकी देने वाला खुद को सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक बताया है।इस प्रकरण पर पीआरओ की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नवाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी पीआरओ ने थाने में दी हुई तहरीर में बताया है कि 20 मार्च को एसएसपी अपर पुलिस महानिदेशक की मीटिंग में थे। दोपहर में फोन आया और उसने खुद को रिटायर्ड डीजी पीके तिवारी बताया। जिस पर उन्होंने कहा कि एसएसपी अभी मीटिंग में है।इसके बाद उसने 21 मार्च की दोपहर फिर फोन किया, जिस पर उन्होंने महिला आरक्षी सोनी कटिहार का तत्काल प्रेम नगर थाने से स्थानांतरण कर अवगत कराने की बात कही। इसके बाद एसएसपी ने महिला आरक्षी को बुलाकर जानकारी ली। जानकारी में आरक्षी ने जिस व्यक्ति का नाम बताया उस पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad