झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन कर महिला आरक्षी के स्थानांतरण के लिए धमकाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धमकी देने वाला खुद को सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक बताया है।इस प्रकरण पर पीआरओ की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नवाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी पीआरओ ने थाने में दी हुई तहरीर में बताया है कि 20 मार्च को एसएसपी अपर पुलिस महानिदेशक की मीटिंग में थे। दोपहर में फोन आया और उसने खुद को रिटायर्ड डीजी पीके तिवारी बताया। जिस पर उन्होंने कहा कि एसएसपी अभी मीटिंग में है।इसके बाद उसने 21 मार्च की दोपहर फिर फोन किया, जिस पर उन्होंने महिला आरक्षी सोनी कटिहार का तत्काल प्रेम नगर थाने से स्थानांतरण कर अवगत कराने की बात कही। इसके बाद एसएसपी ने महिला आरक्षी को बुलाकर जानकारी ली। जानकारी में आरक्षी ने जिस व्यक्ति का नाम बताया उस पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment